एमएसपी 2425 रु. प्रति क्विंटल व 150 रु. राज्य सरकार देगी बोनस

ram

प्रतापगढ़। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया दिनांक 01.01.2025 से प्रारम्भ हो चुकी है | इस वर्ष10 मार्च,2025 से गेंहू की सरकारी खरीद शुरू कर दी जाएगी। मण्डल कार्यालय उदयपुर, भारतीय खाद्य निगम के अधीनस्थ राजस्व जिला प्रतापगढ़ में कुल 2 खरीद केंद्र संचालित किए गए है,प्रतापगढ़ एवं छोटीसादडी,जिनमे समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का कुल लक्ष्य लगभग 900 टन निर्धारित किया गया है।
भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य मे भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित खरीद केन्द्रो पर हर वर्ष की तरह रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का कार्य ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।इस हेतु राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल (www.mspproc.rajasthan gov.in) विकसित किया गया है । किसान पोर्टल पर जाकर RMS 2025-26 हेतु अपना पंजीयन करवा लेवे जिससे की खरीद सुविधापूर्वक हो सके| भारत सरकार द्वारा इस वर्ष गेहूं की खरीद हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425/- रुपए प्रति क्विंटल एवं राज्य सरकार द्वारा 150/- रु. बोनस निर्धारित किया गया है,जिसे मिलाकर किसानों से कुल 2575/- रूपये प्रति क्विटलकी राशि से गेंहू की खरीद की जाएगी | वही निगम द्वारा किसानो को उनकी उपज का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचने के 48 घंटो में नियमानुसार कर दिया जाएगा|
पंजीयन हेतु जरूरी दस्तावेज़
किसानो को पंजीयन के लिए जन आधार कार्ड का होना आवश्यक है, जिसके माध्यम से किसान के व्यक्तिगत विवरण, जमीन/फसल बुवाई का प्रमाणित विवरण एवं बैंक खाते का विवरण प्राप्त किया जाएगा| किसान निगम की मंडियो मे गेहूं विक्रय करने के लिए पंजीयन करवा सकते है एवं वे खरीद हेतु जारी तिथि के दस दिवस मे अपना गेहूं विक्रय कर सकते है| इसके अतिरिक्त किसान अपने जन आधार से लिंक बैंक खाते की जांच कर लेवे एवं यदि आवश्यक हो तो अपडेट करवा लेवे क्योकि फसल का भुगतान जन आधार कार्ड से लिंक खाते मे ही किया जाएगा|’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *