भरतपुर रेलवे स्टेशन पर सांसद का औचक निरीक्षण, निर्माण कार्य पर उठाए सवाल

ram

भरतपुर। सांसद संजना जाटव एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आईं। रविवार को उन्होंने भरतपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और पुनर्निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता पर कड़ा एतराज जताया। सांसद ने निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही बजरी और गिट्टी को लेकर अधिकारियों से सवाल किए और जांच के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सांसद ने निर्माण कार्य में उपयोग हो रही बजरी को हाथ में उठाकर कहा, “यह बजरी है या मिट्टी? इससे तो दीवार चार दिन में ही मिट्टी की तरह ढह जाएगी।” उन्होंने अधिकारियों से जवाब मांगा कि यह बजरी कहां से मंगाई गई, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। उन्होंने मौके पर ही बजरी और गिट्टी के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सांसद ने स्टेशन पर खान-पान की शुद्धता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खाद्य सामग्री बेचने वालों के लिए ड्रेस कोड लागू किया जाए ताकि यात्रियों को आसानी हो। वहीं, पीने के पानी के पास गंदगी देखकर उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

सांसद ने कहा कि स्टेशन के बाहर लगे डिवाइडर यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक बार जब वह खुद ट्रेन से भरतपुर पहुंची थीं, तो उनके चालक ने इस बारे में रेलवे कर्मचारियों से बात की थी, लेकिन उन्हें अभद्रता का सामना करना पड़ा।

सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए एक कमेटी गठित की जाए। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर कच्ची बस्ती के बच्चों की आवाजाही यात्रियों और पर्यटकों के लिए परेशानी का सबब बन रही है, जिससे भारत की छवि खराब होती है। इस मुद्दे को भी गंभीरता से लेने को कहा गया है।
“अगली बार सुधार दिखना चाहिए”

सांसद संजना जाटव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अगली बार जब वे निरीक्षण के लिए आएंगी, तो सभी कमियों में सुधार नजर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन किसी भी शहर की पहचान होता है और इसकी व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *