सांसद मुरारीलाल मीणा व पूर्व विधायक गोपाल मीणा ने जनसभा को किया संबोधित

ram

दोसा। मनोहरपुर हाइवे पर फोरलेन बनाने की मांग को लेकर रविवार दिनांक 16 मार्च को रायसर बस स्टैंड पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया। इस दौरान दोसा सांसद मुरारीलाल मीणा, पूर्व विधायक गोपाल मीणा व आंधी प्रधान मानसी मीणा भी रायसर पहुंचे।
दोसा मनोहरपुर हाइवे पर फोरलेन बनाने की मांग को लेकर युवाओं ने सांसद मुरारीलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान दोनों राजनेताओं ने जनसभा को सम्बोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद मुरारीलाल मीणा ने जनसभा को आश्वासन देते हुए कहा की दोसा मनोहरपुर हाइवे पर फोरलेन बनाने की मांग को लेकर वो केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन से मुलाकात करेंगे ओर दोसा मनोहरपुर हाइवे जो डैथ प्वाइंट बना हुआ है इसको लेकर वो मंत्री को जनता की समस्या से अवगत करवाया जायेगा और संसद में एवं केंद्रीय मंत्री के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाई जायेगी दोसा मनोहरपुर हाइवे पर फोरलेन बनाने की मांग। पूर्व विधायक गोपाल मीणा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की यह कोई राजनैतिक मुद्दा नहीं है यह तो एक सार्वजनिक एवं जनहित का मुद्दा है।
इससे पूर्व क्षेत्र के युवाओं ने भी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उनके चेहरे पर दोसा मनोहरपुर हाइवे पर अपनो को खोने की पीडा साफ नजर आ रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *