जयपुर। इंडिया स्टोनमार्ट 2026 के 13वें संस्करण के आयोजन के लिए राजस्थान इंटरनेषनलसेंटर जयपुर मे षुक्रवार को कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ माननीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री,राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में आयोजित कार्य क्रम में रीको, सेंटर फार डवलपम फस्टोन्स 1⁄4सीडास1⁄2 एवं लघु उद्याग भारती के बीच त्रिपक्षीय समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए जाएंग। एमओयू का उद्देष्य इंडिया स्टोनमार्ट के माध्यम से पत्थर उद्योग के विकास और विस्तार में सहयोग प्रदान करना है। इस अवसर पर सीडास एवं लघु उद्याग भारती के बीच ग्लोबल स्टोन टेक्नोलाजी फोरम- अंतर्राष्टीय पत्थर उद्योग कान्फ्रेंस के 10वे संस्करण के आयोजन हेतु भी समझाता पत्र पर हस्ताक्षर किए जाएंग ।
इस अवसर पर उद्याग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री श्री के.के. विष्नोई, उद्योग एवं वाणिज्य विभागb के प्रमुख सचिव एवं रीको एवं सीडास अध्यक्ष श्री अजिताभ षर्मा, प्रबंध निदेषक, रीको श्री षिवप्रसाद नकाते, आयक्त, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग श्री हिमांषु गुप्ता भी उपस्थित रहेंग । कार्य क्रम में लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी, औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं सीडाॅस
की कार्य कारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहेंग । इंडिया स्टोनमार्ट 2026 का आयोजन 5 से 8 फरवरी 2026 को जईसीसी, सीतापुरा, जयपुर में किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्देष्य भारतीय पत्थर उद्योग के लिए घरेलू और विदेषी बाजारों का विकास करना, अंतर्राष्टंय स्तर पर भारतीय पत्थरों का ब्रांड निर्माण और उद्योग के सभी हितधारकों को बातचीत का एक साझा म ंच प्रदान करना है। सीडाॅस जिसकी स्थापना राज्य सरकार द्वारा रीका के माध्यम से 1998 में की गई थी, इंडिया स्टोन मार्ट का आयोजन करता है। यह आयोजन सीडाॅस और रीको द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से वर्ष 2000 से हर दो साल में जयपुर में आयोजित किया जाता है।
इडिया स्टोनमार्ट 2026 के लिए रीको, सीडास एव लघु उद्याग भारती के बीच हागा एमआ यू
ram