Motorola का नया Moto X70 Air देगा iPhone Air को टक्कर, जानें कब तक होगा लॉन्च

ram

नई दिल्‍ली। ऐपल ने हाल ही में अपनी नई आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च की थी इसमें इस बार कंपनी ने ऑल न्यू आईफोन एयर को भी लॉन्च किया है जो ऐपल का अब तक का सबसे पतला आईफोन है। सैमसंग पहले ही अपना स्लिम फोन लॉन्च कर चुका है। अब लग रहा है कि मोटोरोल भी जल्द ही एक स्लिम फोन लेकर आ रहा है जिसे कंपनी Moto X70 Air के नाम से पेश कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में Weibo पर इसकी एक पोस्ट शेयर की है जिससे पता चलता है कि Moto X70 Air जल्द ही चीन में लॉन्च होगा। कंपनी ने फोन का टीजर इमेज भी शेयर किया जिसमें इसका पतला डिजाइन दिखाया गया है और ये डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज़ और ऐपल के नए आईफोन एयर मॉडल को सीधे टक्कर दे सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार Moto X70 Air ग्रीन कलर में आ सकता है। इतना ही नहीं इस डिवाइस में क्वालकॉम का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट भी मिल सकता है। वहीं मोटोरोला ने कंफर्म कर दिया है कि जल्द ही Moto X70 Air लॉन्च होगा। Weibo हैंडल के जरिए बताया गया है कि फोन अक्तूबर के अंत में चीन में Moto X70 Air के नाम से पेश किया जा सकता है। हालांकि, अभी पोस्ट में किसी लॉन्च डेट का जिक्र नहीं किया गया है। फोन की टीजर इमेज में भी फोन को किसी के साथ में पकड़े हुए दिखाया गया है जिसके एक ऐसा डिवाइस दिखाई देता है जो गैलेक्सी एस25 एज़ और आईफोन एयर के पतले डिजाइन जैसा हो सकता है। वहीं मोटोरोला ने अभी तक ये नहीं बताया है कि Moto X70 Air कितना पतला होगा। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन की मोटाई 5.6 मिमी और 5.8 मिमी के बीच हो सकती है। इससे पहले सैमसंग ने इस साल मई में 5.8 मिमी पतला गैलेक्सी एस25 एज लॉन्च किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *