नई दिल्ली। टेक कंपनी मोटोरोला ने आज (23 जनवरी) भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन मोटोरोला सिग्नेचर लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। यह चिपसेट वाला ये भारत में दूसरा स्मार्टफोन है।
इससे पहले वनप्लस 15R में यह चिपसेट दिया गया था। फोन में 7 साल की सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ 165Hz रिफ्रेश रेट वाली टच स्क्रीन और 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये पेरिस्कोप लेंस वाला दुनिया का सबसे पतला फोन है। यह सिर्फ 6.99mm पतला है।
फोन को तीन स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 59,999 रुपए है। यह हैंडसेट 30 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए अवेलेबल होगा। लॉन्च ऑफर में स्मार्टफोन पर 5000 रुपए का कैशबैक मिलेगा।
डिजाइन: मिलिट्री ग्रेड बिल्ड और लग्जरी फैब्रिक फिनिश
फोन को हाथ में लेने पर यह काफी प्रीमियम और हल्का फील होता है। इसका वजन सिर्फ 187 ग्राम है और यह एक अल्ट्रा-थिन डिवाइस है। फोन में एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम और बैक पैनल पर लग्जरी इंस्पायर्ड फैब्रिक फिनिश दी गई है। फोन पेनटोन मार्टिनी ऑलिव और पेनटोन कार्बन कलर में अवेलेबल है।
इसे IP68 और IP69 की वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट रेटिंग मिली है। साथ ही यह मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड ड्यूरेबल फोन है। फोन के राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन हैं, जबकि लेफ्ट साइड पर एक डेडिकेटेड ‘Moto AI’ बटन दिया गया है। नीचे की तरफ टाइप-C पोर्ट, सिम स्लॉट और ‘साउंड बाय बोस’ (Bose) सर्टिफाइड स्पीकर्स मिलते हैं।
मोटोरोला सिग्नेचर: स्पेसिफिकेशन्स
कैमरा: मोटोरोला सिग्नेचर में फोटोग्राफी के लिए कुल चार कैमरा हैं और चारों ही 50 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी कैमरा की बात पहले करें तो डिवाइस के फ्रंट पैनल पर पंच-होल में 50MP सोनी LYT500 सेंसर लगाया गया है। यह क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी से लैस है और फोन के फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
वहीं, फोन के बैक पैनल पर LED फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल मेन सोनी LYT828 OIS सेंसर दिया गया है, जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम और 100x सुपर जूम की क्षमता वाला 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 122° FOV वाला 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस लगाया गया है।
प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर: परफॉर्मेंस की बात करें तो मोटोरोला सिग्नेचर में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 3 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है, जो 3.32 गीगाहर्ट्ज से लेकर 3.8 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
मोटोरोला सिग्नेचर को एंड्रॉयड 16 पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे 7 जेनरेशन की OS अपग्रेड और 7 साल की ही सिक्योरिटी अपडेट के साथ पेश किया है। यह पहली बार है, जब किसी मोटोरोला के फोन में इतनी लंबी अपडेट दी जा रही है। फोन एंड्रॉएड 23 OS के लिए तैयार है।
बैटरी और चार्जिंग: पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5200mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी पर लॉन्च किया गया है। आज कल 15 हजार तक के फोन में 7,000mAh बैटरी दी जाने लगी है। ऐसे में बड़ी बैटरी की चाहत रखने वाले मोबाइल यूजर्स को यहां निराशा हो सकती है। हालांकि, कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद यह 52 घंटे तक का बैकअप दे सकती है।
चार्ज करने के लिए फोन में 90W की टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। कंपनी की मानें तो मोबाइल को सिर्फ 7 मिनट चार्ज कर दिनभर का बैकअप मिलेगा। मोटोरोला सिग्नेचर 50W वायरलेस चार्जिंग तकनीक से भी लैस है।



