सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए युवाओं को अभिप्रेरित करें : जिला कलक्टर

ram

झालावाड़। माय भारत एक्सपीरियंशल लर्निंग प्रोग्राम के तहत युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने के लिए जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिनी सचिवालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारियों एवं स्टेक होल्डर्स से कहा कि झालावाड़ जिला सेवा भाव एवं सेवा के अवसरों से ओतप्रोत है। यहां के युवाओं से लेकर छात्र-छात्राएं बहुत प्रतिभाशाली होने के साथ-साथ समाज सेवा के लिए भी तत्पर रहते हैं, आवश्यकता है तो उन्हें एक मंच प्रदान करने की। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र वही मंच है जो इस जिले के युवाओं को एक साथ जोड़कर समाजसेवा एवं जागरूकता संबंधी गतिविधियों में सहयोग देने का अवसर प्रदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि एक्सपीरियंशल लर्निंग प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और समुदाय में करूणा और सेवा की संस्कृति को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि माय भारत की ‘सेवा से सीखें’ पहल के तहत माय भारत स्वयं सेवक अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा, सहायता सहित कृषि, साइबर सुरक्षा, डाक विभाग, स्थानीय निकायों में आमजन के सहयोग हेतु अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी से कहा कि जिले के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नियमित रूप से समन्वय बनाकर इच्छुक युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र के अभियानों के सफल संचालन हेतु स्वयं सेवक बनाएं। उन्होंने कहा कि जिले में जिला प्रशासन द्वारा बच्चों एवं युवाओं को नशा व मोबाइल की लत छुड़वाने हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नेहरू युवा केन्द्र एक अहम भूमिका निभा सकता है। साथ ही जिले में स्वच्छता एवं पॉलिथिन मुक्त अभियान में भी इस मंच के माध्यम से कई जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जा सकता है।

बैठक में जिला कलक्टर ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा गत एक वर्ष में आयोजित गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र के तहत जिले में नियुक्त गैर सरकारी सदस्यों को सक्रिय कर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन करवाने एवं जिला प्रशासन द्वारा की जा रही सामाजिक गतिविधियों में नेहरू युवा केन्द्र की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस दौरान जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया द्वारा संबंधित सभी स्टैक होल्डर्स एवं विभागों यथा राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, आरसेटी प्रशिक्षण केन्द्र, नाबार्ड, पोस्ट ऑफिस एवं बैंक सैक्टर्स आदि विभागों एवं संस्थाओं के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र की कार्ययोजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ अधिक से अधिक स्वयं सेवकों को जोड़ने हेतु सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई। साथ ही नेहरू युवा केन्द्र के आगामी कार्यक्रमों एवं गतिविधियों से भी जिला कलक्टर एवं उपस्थित स्टैक होल्डर्स को अवगत कराया। बैठक में शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सत्येन्द्र पाल शर्मा, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी आशुतोष कुमार, डीडीएम नाबार्ड वासुदेव मीना, पीएनबी आरसेटी निदेशक चन्द्रशेखर सुमन, राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चारूलता तिवारी, पोस्ट ऑफिस अधीक्षक पी.के. जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *