मां बेटे के प्यार और समर्पण का दिन है मातृ दिवस

ram

मातृ दिवस प्रत्येक वर्ष मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल मातृ दिवस 12 मई को मनाया जाएगा। मातृ दिवस मनाने का मूल उद्देश्य समस्त माताओं को सम्मान देना और एक शिशु के उत्थान में उनकी महान भूमिका को सलाम करना है।

कोरोना महामारी के दौरान बहुत से लोगों को मां और परिवार की अहमियत का पता चला। कुछ ने इस अहमियत को समझा और कुछ समझ कर भी अनजान बनने का ढोंग करने लगे। इस संकट काल में कहीं पारिवारिक रिश्ते खंडित होते दिखे तो कहीं रिश्तों में मजबूती देखी गई । कोरोना काल में मां के कई रूप देखने को मिले।

मीडिया में आने वाली खबरों के मुताबिक अपने बच्चों की जान बचाने के लिए मां अपना सर्वस्व लुटाने को तैयार हुई । अपने संक्रमित बच्चों को मां ही है जो अकेले छोड़ने को तैयार नहीं थी । अपनी जान की परवाह न कर मां खुद बच्चों के साथ अस्पतालों में रहने के लिए जिद्दोजहद करती दिखाई दी ।

मां को खुशियाँ और सम्मान देने के लिए पूरी जिंदगी भी कम होती है। फिर भी विश्व में मां के सम्मान मातृ दिवस मनाया जाता है। माँ अपना पूरा जीवन अपने बच्चों की देखभाल में लगा देती है चाहें उसके लिए उसे कठोर दुख भी क्यों ना सहना पड़े। ममता ही प्यार की शुरुवात और अंत है। माँ, भगवान का दूसरा नाम है ।

मां का दर्द उन्हें महसूस होता है जिनके पास मां नहीं होती है। हमलोग बड़ी-बड़ी गलती कर देते है, लेकिन वो क्षमा कर देती है। बेटा उसे घर से भी भगा देते है तो भी वह उसे माफ कर देती है। मां के चरणो में जन्नत है। जिसके पास मां है वह किस्मत वाला है। भारत में आदिकाल से माँ को पूजा जाता है। सम्पूर्ण परिवार के लिए माँ वंदनीय होती है।

शिशु के लालन पालन से लेकर बालिग होने तक माँ अपनी पूरी शक्ति लगा देती है। माँ का प्यार और दुलार शिशु को ताउम्र मिलता है। किसी संतान के लिए माँ शब्द का मतलब सिर्फ पुकारने या फिर संबोधित करने से ही नहीं होता बल्कि उसके लिए मां शब्द में ही सारी दुनिया बसती है। दूसरी ओर संतान की खुशी और उसका सुख ही माँ के लिए उसका संसार होता है।

मां शब्द में प्यार, दुलार, आत्मीयता एवं मिठास छिपी हुई होती है जो अन्य शब्दों में देखने नहीं मिलती। माँ एक देवी की तरह होती है जो अपने बच्चों से कुछ भी वापस नहीं पाना चाहती है। वो अपने बच्चों को केवल जिम्मेदार कर्तव्यनिष्ट और अच्छा इंसान बनाना चाहती हैं। हमारी माँ हमारे लिये प्रेरणादायक और पथप्रदर्शक शक्ति के रुप में है जो हमें हमेशा आगे बढ़ने में और किसी भी समस्या से उभरने में मदद देती है।

हमारी माँ, पूरा दिन हमारा ख्याल रखती है। हमारी एक-एक सुविधा-असुविधा का हल उसके पास होता है। हमारी कोई भी परेशानी उनके पास छुपी नहीं रहती। माँ का प्यार बेटे के लिए अक्षुण्ण रहता है, मातृ दिवस की सार्थकता इसी में है कि हम माँ को दुनियां की आदर्श नारी और जननी का दर्जा दें।

-डॉ मोनिका ओझा खत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *