पाली। जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग एवं नगर परिषद पाली के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को संभाग मुख्यालय के लाखोटिया उद्यान में करे योग रहे निरोग की भावना के साथ पांच हजार से अधिक शहरवासियों ने योग किया।
उपनिदेशक डॉ. बजरंगलाल शर्मा ने बताया कि इस दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं व आसनों के माध्यम से योग करवाया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. राजेश गोयल, एडीएम सीलिंग भवानी सिंह पंवार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नंदकिशोर राजोरा, यूआटी सचिव डॉ. पूजा सक्सेना, एसडीएम अशोक विश्नोई, तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल, एक्सईन विकास लोदा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र रज्जाक अली, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी राहुल शर्मा, उप-निदेशक हरीश दवे, सभापति रेखा भाटी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, राकेश भाटी, आयुक्त नगर परिषद आशुतोष आचार्य , सीएमएचओ डा. विकास मारवाल, जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित, प्रधानाचार्य के सी सैनी, एक्स ई एन दयाराम माधव, एक्सईएन पीडब्लूडी दिलीप परिहार, उपनिदेशक महिला बाल विकास राजेश, प्रधान मोहनी देवी पटेल, समाजसेवी कमल गोयल सहित शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुभकामना संदेश का प्रसारण किया गया।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डा. शिवकुमार शर्मा ने बताया कि शहर की सामाजिक शैक्षणिक संस्थाओं ने योग में बढ़ चढ़कर भाग लिया। योगाभ्यास का संचालन कवयित्री तृप्ति पाण्डेय ने किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग दिवस के अवसर पर शुभकामना संदेश के माध्यम से कहा कि विशेष अवसर योग के कारण वैश्विक समुदाय और हमारे जीवन में आये प्रभावों का उत्सव मनाने का दिन है। इस वर्ष योग की थीम स्वयं और समाज के लिए योग स्वस्थ भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को बल देगी। भारतीय संस्कृति में योग की बहुत पुरानी विरासत रही है।
शहरभर में कई जगह हुए योग कार्यक्रम –
शहर के अन्य स्थानों पर तथा उद्यानों में दो हजार से अधिक महिला पुरुषों बच्चों ने योग किया वहीं जिले में प्रत्येक तहसील मुख्यालयों, ग्राम पंचायतों पर योग किया गया। योग में डा.रवीन्द्र शर्मा, डा.हरिकृष्ण वैष्णव, प्रशिक्षक डॉ. विजय कुमार वर्मा, नरेन्द्र माछर, ऋचा गोयल, अन्नु दुग्गड़, विजयराज सोनी, संदीप जैन, रिकिसा डागा, कोमल जैन, विजया शर्मा, अनुश्री दुग्गड़, अभिलाषा झंवर, स्नेहलता, पवन पाण्डेय आदि ने योग में सहयोग किया। रोटरी क्लब द्वारा नींबू पानी एवं सरस डेयरी के सहयोग से छाछ के पाउच वितरित किये गये। आयुर्वेद विभाग के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।