टोंक। भारत सरकार के प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना के क्रियान्वयन के लिए मत्स्य विकास अधिकारी कार्यालय टोंक में एक दिवसीय शिविर आयोजित कर हितधारकों का पंजीकरण किया गया। जिला मत्स्य विकास अधिकारी मेघ चंद मीणा ने बताया कि पंजीकरण शिविर में राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड के पोर्टल पर एनएफडीपी द्वारा जिले के सभी पात्र व्यक्तियों, मत्स्य कृषकों, मत्स्य पालकों, मछुआरों, सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों, मत्स्य सहकारी समितियों, मछली विक्रेता एवं सभी हितधारकों का पंजीकरण किया गया। मत्स्य विकास अधिकारी मीणा ने बताया कि शिविर में मत्स्य विभाग अजमेर के सहायक निदेशक मदन सिंह ने जिले के मछली पालकों को विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जिले के मछली पालक सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं-मेघचंद मीणा
पंजीकरण शिविर में मत्स्य विकास अधिकारी मेघ चंद मीणा ने मछली पालकों को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा मछली पालन करने वाले किसानों एवं मछुआरों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। आप इन सभी मछली पालक इन जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि किसानों को पंजीकरण अथवा कार्य आधारित पहचान बनाकर मत्स्य पालन क्षेत्र का क्रमिक रूप से सुव्यवस्थीकरण करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म एनएफडीपी पोर्टल का सृजन किया गया है। इसके तहत मत्स्य पालन करने व इस व्यवसाय से जुड़े लोगो को अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है। पंजीकरण के अलावा एनएफडीपी के माध्यम से विभिन्न कार्याें की भी पूर्ति की जायेगी जिसमे ऋण और बीमा आवेदन सुविधा आदि शामिल है।
मछली पालकों की घटती आय पर जताई चिंता
सहायक निदेशक ने मत्स्य पालकों की घटती आय पर चिंता जताते हुए बताया कि विभाग द्वारा इस तरह के शिविर आयोजित कर मछली पालकों की आय में वृद्धि के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सहायक निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण शिविर में शिविर में 70 से अधिक मछुआरों, मत्स्य श्रमिकों, मछली विक्रेताओं का पंजीकरण किया गया। जिले के सभी पात्र व्यक्तियों, मत्स्य पालकों एवं मत्स्य कृषकों ने शिविर का लाभ उठाया।
मत्स्य पालकों की समस्याओं के निराकरण के दिए निर्देश
सहायक निदेशक सिंह ने पंजीकरण शिविर में मछली पालकों की जनसुनवाई कर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए मत्स्य विकास अधिकारी को मेघ चंद मीणा को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मछली पालक अपनी समस्या लिखित रूप से दें आगामी दिनों में इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मछली पालक प्राथमिकता के आधार पर अपनी समस्याओं को बताएं, ताकि उन्हें चरणबद्ध रूप से पूरा कराया जा सके। जिन समस्याओं का नियमानुसार समाधान किया जाना संभव नहीं होगा, इसकी सूचना आपको दी जाएगी।

मत्स्य विभाग द्वारा एक दिवसीय पीएम मत्स्य किसान समृद्धि शिविर में 70 से अधिक पंजीकरण
ram