विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम ग्रेटर द्वारा लगाये गये 450 से भी अधिक पौधे

ram

-मानसून में लगाये जायेगे 45 हजार पौधे

जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम ग्रेटर द्वारा मानसरोवर के वार्ड नं. 81 स्थित दुर्गामाता पार्क शान्ति नगर एवं सीके बिरला अस्पताल के बाहर जीवीपी पॉइन्ट को हटाकर पौधारोपण किया गया। उपायुक्त स्वास्थ्य, उपायुक्त गैराज, उपायुक्त मानसरोवर जोन, उपायुक्त उद्यान रविन्द्र सिंह के द्वारा वार्ड नं. 81 में अशोक, मोल, नीम, शीशम, जेकरेण्डा, टिकोमा आदि के 458 छोटे-बड़े पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया। स्थानीय विकास समितियों और स्थानीय निवासियों ने मौके पर ही पत्र लिखकर पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल करने की जिम्मेदारी ली।
उपायुक्त स्वास्थ्य नवीन भारद्वाज ने बताया कि आमजन द्वारा इस प्रकार पौधों को गोद लेकर उनकी देखभाल एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी लेना अपने आप में महत्वपूर्ण है निगम द्वारा वर्षाऋतु में 45 हजार पौधे लगाये जायेगे जिनका संधारण पार्षदगणों के माध्यम से स्थानीय विकास समितियों तथा स्थानीय निवासियों द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त चौड़ी सड़कों पर 5 हजार पौधे लगाये जायेगे। जिसका संधारण निगम द्वारा स्वयं के स्तर पर किया जायेगा। इसके साथ ही वन विभाग से 5 लाख पौधे खरीदकर वितरित करवाने का लक्ष्य भी रखा गया है।
पौधारोपण के दौरान उपायुक्त गैराज अतुल शर्मा, उपायुक्त मानसरोवर जोन सीता वर्मा, उपायुक्त उद्यान रविन्द्र सिंह, पार्षद जयवशिष्ठ, फिनिलूप सहित स्थानीय आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *