झालावाड़। राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण की भावना से संचालित त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के अंतर्गत जिले में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित इस जनसुनवाई की अध्यक्षता जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने की।
जनसुनवाई के दौरान आमजन की ओर से भूमि विवाद, म्यूटेशन, अतिक्रमण हटाने, रास्ता खुलवाने, छात्रवृत्ति, भूमि पर कब्जा हटवाने, पट्टा जारी करने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए गए। जिला कलक्टर ने प्रकरणों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए ताकि परिवादियों को शीघ्र राहत मिल सके।
राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे
राठौड़ ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सुनवाई सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से समाधान कर जनविश्वास को सशक्त बनाया जाए तथा जनता के हित में संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए।
जिला कलक्टर ने अंत में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त सभी प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिससे आमजन को समय पर राहत मिल सके और प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत हो।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं परिवादी उपस्थित रहे।



