17 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2024 में आजमाया भाग्य

ram

-राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जयपुर शहर के 32 केन्द्रों पर हुआ परीक्षा का आयोजन

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार, 25 अगस्त 2024 को सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2024 ( कृषि विभाग) का आयोजन हुआ। भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रातः 11 बजे से दोपहर 01ः30 बजे तक जयपुर शहर के 32 केन्द्रों पर हुआ। जिसमें कुल 8 हजार 848 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) सुमन पंवार ने बताया कि जयपुर शहर के केन्द्रों पर 17.46 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने अपनी मेहनत एवं किस्मत को आजमाया। जयपुर में कुल पंजीकृत 8 हजार 848 अभ्यर्थियों में से 1 हजार 545 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। वहीं, 7 हजार 303 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिये प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *