धर्म पूछकर औरतों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों ने खिलाफ भारत से सीधा हमला करके आतंकियों को चेताया है कि ऑपरेशन सिंदूर इनके लिए काल बनकर आ रहा है। भारत ने आधी रात के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए ‘आपरेशन सिंदूर’ चलाया। पाकिस्तान के बहावलपुर में भारत द्वारा किए गए हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। यह हमला पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के बदले में किया गया।
भारत ने बुधवार को तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल हमले किए। इनमें बहावलपुर भी शामिल है, जिसे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों का गढ़ माना जाता है। यह हमला पहलगाम में हुए क्रूर नरसंहार के जवाब में किया गया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। अधिकारियों के अनुसार, भारत द्वारा लक्षित नौ ठिकानों में बहावलपुर में जैश-ए-तैयबा का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) शामिल हैं। ये दोनों ही पाकिस्तान के पंजाब में हैं। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सैन्य हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत रात 1:44 बजे किए गए। इसने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई “सटीक, संयमित और तनाव को बढ़ाने से बचने के उद्देश्य से की गई।”