झालावाड़। राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आगामी 26 जून को प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें समस्त जिलों की राजस्व गतिविधियों एवं प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त बैठक से पूर्व सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लम्बित चले आ रहे विभिन्न प्रकार के प्रकरणों के निस्तारण में प्रगति लाएं।
जिला कलक्टर ने विभिन्न परियोजनाओं में भूमि अवाप्ति के प्रकरणों में मुआवजे से शेष रहे प्रकरण के तहत बकाया राशि की समीक्षा करते हुए उपखण्ड अधिकारियों को मुआवजे से वंचित लाभार्थियों की सूची तैयार कर शीघ्र उन्हें मुआवजा राशि दिलवाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्रों में रात्रि चौपाल कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुन उनका समाधान करवाएं। इस दौरान जिला कलक्टर ने म्यूटिशन दर्ज करने में आ रही समस्याओं की जानकारी लेते हुए उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि विभिन्न न्यायालयों से आने वाले कुर्की व निलामी के प्रकरणों को भी बिना किसी विलम्ब के कार्यवाही करते हुए निस्तारित करें। उन्होंने अतिक्रमण के प्रकरणों में खातेदारी की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को संबंधित व्यक्ति के साथ समझाइश करते हुए सीमा ज्ञान करवाकर निस्तारित करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने मुख्यतः भूमि रूपान्तरण के 90 दिनों से अधिक व राजस्व न्यायालयों में लम्बे समय से लम्बित चले आ रहे प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-फाईलिंग के कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कम से कम समय में ई-फाईल का डिस्पोजल करने के निर्देश दिए। वहीं सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज 30 दिन से पुराने प्रकरणों के निस्तारण तथा रात्रि चौपाल, निरीक्षण आदि की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश उपखण्ड अधिकारियों को दिए।
बैठक में भूमि अवाप्ति के मामलों, नामान्तकरण, सीमा ज्ञान, सहमति से विभाजन, इजराय, रोड़ा एक्ट, पीडीआर एक्ट, एलआर एक्ट, धारा 251, धारा 251ए, धारा 136 सहित 16 व 17 सीसीए के तहत चल रहे प्रकरणों पर चर्चा करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश समस्त उपस्थित राजस्व अधिकारियों को दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
ram