बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बजट घोषणाओं का त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बजट घोषणा 2025-26 के अनुसार और आवश्यकता के अनुरूप भूमि चिन्हीकरण एवं आवंटन से जुड़ी गतिविधियों को तय समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रत्येक विभाग को बजट घोषणा की टाइमलाइन लेकर लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि बजट घोषणाओं से जुड़े सभी विभागीय अधिकारी राज्य सरकार की मंशानुरूप कार्यों की नियमित एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करें।
26 से 31 मार्च तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम
उन्होने कहा कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष में जिला स्त्र पर 26 से 31 मार्च के मध्य विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 26 मार्च को ‘किसान सम्मेलन एवं एफ.पी.ओ. कार्यक्रम’, 27 मार्च को ‘गरीब एवं अन्त्योदय’ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया जायेगा। इसी तरह 28 मार्च को ‘सुशासन समारोह’ एवं 29 मार्च को ‘युवा एवं रोजगार उत्सव’ का आयोजन होगा। जिला स्तरीय ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम’ 30 मार्च (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) को तिलवाड़ा मे आयोजित किया जायेगा। उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को कार्यक्रम संबंधी संपूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
संपर्क पोर्टल पर शिकायतों का शीघ्र निस्तारण के निर्देश
अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने निर्देश दिए कि अधिकारी संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के साथ ही पोर्टल पर अपडेट करें। उन्होने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की नियमित रूप से समीक्षा करें, साथ ही इनको यथाशीघ्र निस्तारित करवाने के साथ आमजन को राहत पहुंचाते हुए परिवादियों की संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करें।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी संदीप देवात, पीएचईडी के अधीशाषी अभियंता बाबूलाल मीणा, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र चौकीदार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक नितिन गहलोत, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अमृत लाल देवपाल, जिला रसद अधिकारी हजारी लाल आलोरिया, जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
ram


