सबसे आगे बैठे नजर आए मोदी के जय

ram

डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह से यूं तो कई तस्वीर सामने आई। लेकिन भारत की ताकत की सबसे बेहतरीन तस्वीर आपको विदेश मंत्री एस जयशंकर को देखकर नजर आएगी। विदेश मंत्री जयशंकर डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से खास न्यौता भेजा गया था। भारत के विदेश मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह की शोभा बढ़ाई। लेकिन जयशंकर के वहां पहुंचने के साथ ही जो तस्वीरें सामने आई वो अपने आप में बहुत खास थी। इन तस्वीरों में आपको विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर सबसे आगे वाली लाइन में नजर आएंगे। सबसे आगे की श्रृंखला में भारत के विदेश मंत्री का मौजूद रहना भारत की ताकत को बता रहे हैं। आलस्वाडोर के राष्ट्रपति के ठीक बगल में बैठे भारत के विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर उस लाइन में मौजूद थे, जो लाइन राष्ट्रपतियों के लिए पहले से रखी गई थी। राष्ट्रपतियों के लिए पहले से तय की गई श्रृंखला में भारत के विदेश मंत्री की मौजूदगी भारत की ताकत को बता रहा है। बाकी देशों के विदेश मंत्री भारत के विदेश मंत्री के पीछे बैठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *