जालोर। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के संबंध मंे 7 मई, बुधवार को नागरिक सुरक्षा अभ्यास/पूर्व अभ्यास (मॉक ड्रिल) का आयोजन किया जायेगा। मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सिविल डिफेंस, अग्निशमन सहित नागरिक सुरक्षा सेवाओं की रेस्पोंस टाइम, ब्लैकआउट उपायों के क्रियान्वयन का आंकलन तथा आपातकालीन निकासी योजनाओं की तैयारी और उनके कार्यान्वयन का मूल्यांकन किया जायेगा।
बुधवार को होने वाली नागरिक सुरक्षा अभ्यास/पूर्व अभ्यास (मॉक ड्रिल) के तहत ब्लैक आउट उपायों का अभ्यास किया जायेगा जिसके तहत सायरन सुनाई देने पर जिला मुख्यालय एवं सभी प्रमुख कस्बों व ग्राम स्तर पर नागरिकों द्वारा घर की सभी लाईटें बंद कर ब्लैक आउट ड्रिल का अभ्यास किया जायेगा।
नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के संबंध में बुधवार को होगी मॉक ड्रिल
ram


