जयपुर। चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा परमाणु बिजली संयंत्र केंद्र में बुधवार शाम मॉक ड्रिल आयोजित की गई।शाम 6 बजकर 30 मिनट पर न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स की आवासीय इमारत पर हमले का सायरन बजते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। इस दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी मौजूद रहे और मॉक ड्रिल के बचाव कार्य की निगरानी की।परमाणु बिजलीघर, भारी पानी संयंत्र और नागरिक सुरक्षा विभाग की टीमों ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा किया। यह अभ्यास युद्ध की आपातकालीन स्थिति में तैयारी की समीक्षा हेतु किया गया।उल्लेखनीय है कि रावतभाटा देश के उन चयनित प्रथम श्रेणी शहरों में शामिल है जिन्हें युद्धकालीन दृष्टि से प्रथम श्रेणी में रखा गया है। यहाँ स्थित संवेदनशील परमाणु व ऊर्जा संस्थानों को देखते हुए यह मॉक ड्रिल विशेष महत्व रखती है।

चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में मॉक ड्रिल का आयोजन
					ram				
			
			
 

