टोंक शहर स्थित राजकीय पीजी कॉलेज में मॉकड्रिल का आयोजन, आपात स्थिति से निपटने का किया अभ्यास

ram

टोंक। टोंक शहर स्थित राजकीय पीजी कॉलेज में बुधवार को सिविल डिफेंस द्वारा आपातकालीन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के तहत कॉलेज में हवाई हमले से इमारत के क्षतिग्रस्त और आग लगने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा, अग्निशमन व फायर बिग्रेड समेत अन्य संबंधित विभागों की टीमें मौके पर पहुंचीं। जिला कलक्टर डॉ सौम्या झा एवं पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान कॉलेज में हवाई हमले की स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न विभागों की प्रतिक्रिया और समन्वय की जांच की गई।
मॉक ड्रिल के दौरान सभी विभागों ने समन्वय के साथ राहत और बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य यह जांचना था कि आपदा की स्थिति में विभिन्न विभाग कितने सजग और तैयार हैं। इस तरह की मॉक ड्रिल से वास्तविक आपदा की स्थिति में तैयारियों की समीक्षा होती है और विभागों के बीच समन्वय मजबूत होता है। साथ ही, मॉक ड्रिल के दौरान जो कमी पाई गई उसमें सुधार किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान रही कमियों तथा वास्तविक स्थिति में आने वाली चुनौतियों का आकलन किया गया। आने वाले दिनों में इस तरह की मॉक ड्रिल और की जाएगी, ताकि विभिन्न विभागों में बेहतर समन्वय स्थापित हो सके।
इस अवसर पर एडीएम रामरतन सौकरिया, सीईओ परशुराम धानका, एएसपी गीता चौधरी, ब्रिजेंद्र सिंह भाटी, उपखंड अधिकारी हुक्मीचंद रोहलानिया, पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी, पुलिस उपाधीक्षक होमगार्ड चाणक्य जायसवाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
मॉक ड्रिल एवं ब्लैक आउट की तैयारियों की जिला कलेक्टर ने समीक्षा की
जिले में नागरिक सुरक्षा के आकलन के लिए केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशों के तहत बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा एवं पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में वीसी के जरिये ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में बुधवार को मॉक ड्रिल एवं ब्लैक आउट के लिए संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही, कहा कि सभी संचार माध्यमों एवं सायरनों का सुदृढीकरण सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी नागरिक सुरक्षा के लिए की जाने वाली आवश्यक तैयारियां करें। लोगों में ब्लैक आउट (बिजली बंद) को लेकर जागरूक करें। साथ ही, आपात स्थिति में क्या करें क्या ना करें के बारे में बताया जाएं। इस दौरान विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता केएल पटेल, सीएमएचओ डॉ. शैलेंद्र चौधरी, जिला रसद अधिकारी इंद्रपाल मीणा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *