रतनगढ। गांवों ने कानूनी जानकारियां देने के लिए आज मंगलवार को तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में न्यायालय परिसर से समिति अध्यक्ष एडीजे सुरेंद्र कौशिक ने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोबाइल वेन तहसील के गांव लूंछ सांगासर , छाबड़ी मिठी आदि गांवों में महिला सशक्तिकरण, पैन इंडिया अभियान, ड्रग्स के दुष्प्रभाव, बाल श्रम, विशेष योग्यजन के लिए अभियान ,बाल पीड़ितों के मुआवजा, मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा योजना, बच्चों के लिए विधिक सहायता योजना, बाल विवाह रोकथाम व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अन्य गतिविधियों की जानकारी के साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत एवं नालसा की विभिन्न योजनाओं का भी प्रचार प्रसार करेगी। इस अवसर पर एसीजेएम अरुण जांगिड़, बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट मनीष शर्मा, समिति सदस्य संतोष बाबू इंदौरिया, एडवोकेट पंकज मंडार, जगदीश शर्मा,सुरेंद्र सिंह खेमाराम प्रजापत,रमेश पारिक, गौरव सैनी, कांता स्वामी, न्यायिक कर्मचारी जगदीश नवल व आलम अली आदि मौजूद थे।

मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
ram


