जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र की समस्त तालुकाओं यथा फलौदी, बिलाड़ा, ओसियां, पीपाड़, बालेसर एवं बाप, भोपालगढ़, लोहावट के ग्रामीण क्षेत्रो में नालसा एवं रालसा द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं, बाल विवाह रोकथाम, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय लोक अदालत इत्यादि के प्रचार-प्रसार के लिए एवं विधिक जागरूकता की पहुंच जन-जन तक पहुंचाने के लिए सोमवार से मोबाईल वैन का संचालन किया गया।
इस अभियान का शुभारंभ सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सैशन न्यायाधीश, जोधपुर जिला विक्रान्त गुप्ता द्वारा जिला मुख्यालय से मोबाईल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला की सचिव महोदया डॉ. मनीषा चौधरी ने बताया कि इस मोबाईल वैन को जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र में सोमवार से 21 जुलाई तक संचालित की जाएगी जिसके लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है। इस अवधि में मोबाईल वैन द्वारा बिलाड़ा, पीपाड़, भोपालगढ, ओसिंया, फलोदी एवं बालेसर न्यायक्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता की पहुंच जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम में पोक्सो न्यायाधीश अनिल आर्य, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट करूणा शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट परिणय जोशी, राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर बार एडवोकेट एसोसिएशन अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल परमेन्द्र पुरी सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
विधिक जागरूकता के प्रचार-प्रसार के लिए मोबाईल वैन को दिखाई हरी झंडी
ram


