विधायक थावरचंद डामोर ने धरियावद क्षेत्रवासियों को दी दो बसों की सौगात, दिखाई हरी झंडी

ram

धरियावद। विधायक थावरचंद डामोर ने धरियावद क्षेत्र में प्रतापगढ-उदयपुर मार्ग पर चलने वाली रोड़वेज बस जो कि लंबे समय से बंद पड़ी थीं उस बस का संचालन रविवार से पुनः शुरू करवाया। विधायक ने नई दो रोडवेज नॉन स्टॉप सुपर फास्ट बस की सौगात दी है। जिससे आमजन यात्रियों को राहत मिली। वहीं रविवार को धरियावद नया बस स्टेंड से राजस्थान रोडवेज की बस प्रतापगढ़ से उदयपुर वाया धरियावद वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रतापगढ़ डिपो के एटीआई भंवरलाल,एमओ भभूत कुमार,चालक चतरदास, परिचालक मुकेश धोबी सहित कई गणमान्य नागरिक व बीएपी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान विधायक द्वारा चालक एवं परिचालक का मुंह मीठा करवाया और साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया है। वहीं सौगात देने पर क्षेत्रवासियों ने विधायक थावरचंद डामोर को साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन कर आभार जताया है। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होकर विधायक ने आने वाले समय में और भी रोडवेज की बंद पड़ी बसों को सुचारू रूप से चालू करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *