छीपाबड़ौद। विद्यालय निदेशक अजमेरा ने शुक्रवार सुबह 11:00 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि सेवा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक प्रताप सिंह सिंधवी ने फीता काटकर किया। विद्यालय के निदेशक गिरीश अजमेरा ने विधायक का स्वागत तिलक, माल्यार्पण करके किया। साइंस छात्रा सृष्टि गोयल ने अम्ल वर्षा, दीक्षा गुर्जर ने सोरमण्ड, दीपिका मित्तल ने भूकंप चेतावनी यन्त्र,प्रिया सेन ने वायु प्रदूषण, परीजैन ने पवन चक्की, रक्षा कुमावत ने सूर्य ग्रहण व चन्द्र ग्रहण,सोनल मीणा ने एयर कूलर, मतीन अहमद ने स्मार्ट सेकेरीयोटीहोम, थर्मल पावर प्लांट, दीपक शर्मा ने वाटर फिल्टर, युवराज सुमन ने प्ररिजनेटिंग पावर सिस्टम, हेमन्त नागर ने चन्द्रयान-3 , गोविंद कुशवाह ने ज्वाला मुखी से सम्बंधित समस्त जानकारी विधायक महोदय को दी। विधायक सिंघवी ने साइंस विद्यार्थियों द्वारा बनाए गये प्रोजेक्ट की काफी प्रशंसा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य मथुरा लाल अजमेरा ने अन्त में सभी स्टाफ का धन्यवाद प्रेषित किया।

विधायक सिंधवी ने किया विज्ञान मेले का शुभारंभ
ram


