कोटा। स्वामी विवेकानंद विचार संस्थान की ओर से स्वामी जी की 122वीं पुण्यतिथि से प्रारंभ किए गए वृक्षारोपण अभियान की श्रृंखला में आज श्रावण अमावस्या के पुनीत अवसर पर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने स्वामी विवेकानंद विचार संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट गिरिराज गुप्ता व ओम ग्रीन मीडोज के प्रबंधक पदम जैन के नेतृत्व में ओम ग्रीन मीडोज मल्टी के बाहर दस फीट ऊंचा पीपल का महावृक्ष लगाकर रोड के दोनों तरफ वृक्षारोपण किया, जिसमें बड़, पीपल, बिलपत्र, कदम्ब, जामुन, नीम व अशोक के छायादार वृक्ष लगाए और इनकी सुरक्षा के लिए ट्रिगार्ड भी लगाए ।
विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा केवल ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करके ही की जा सकती है, सभी मल्टीवासियों ने अनंतपुरा थाने से एमबीएस मुख्य मार्ग के साथ-साथ करणेश्वर योजना में रोड के दोनों तरफ तेजी से बढ़ रहे अतिक्रमण की ओर भी विधायक जी का ध्यान आकर्षित करवाते हुए इनको तुरंत यहां से हटाकर रोड के दोनों तरफ फेंसिंग करते हुए सघन वृक्षारोपण करने की बात कही जिसका समाधान विधायक ने करवाने का आश्वासन दिया ।
आज के इस वृक्षारोपण अभियान में पर्यावरण संरक्षण समिति के संभागीय अध्यक्ष श्याम मनोहर हरित, वार्ड 33 के पार्षद कमलकांत शर्मा, समाज सेविका शोभा कंवर, संजीव तिवारी, नारायण सिंह चौहान, विजय चौधरी, राकेश कौशिक, सुरेंद्र जैन, रुपेश शर्मा, डॉक्टर धनराज मेवाड़ा, राजेंद्र माल, राजेंद्र मेघवाल, राजेंद्र खंडेलवाल, ब्रह्मानंद सिंह, टीकम सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।