विधायक ललित यादव ने किया सरस्वती माता मंदिर का उद्घाटन

ram

नीमराना। जोनायचा खुर्द गांव में भामाशाह शीशराम यादव द्वारा निर्मित सरस्वती माता मंदिर का उद्घाटन विधायक ललित यादव ने फीता काटकर किया। यह मंदिर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में स्थित है, जिससे शिक्षा और संस्कृति का अद्भुत संगम बना है।
समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ललित यादव रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर और बहरोड़ विधानसभा प्रत्याशी संजय यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच अजीत यादव ने की।
शिक्षा का महत्व—शेरनी के दूध के समान
उद्घाटन समारोह में विधायक ललित यादव ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा—”शिक्षा शेरनी के दूध के समान है, जो इसे जितने ध्यान से ग्रहण करेगा, उतनी ही ऊंचाइयों को छुएगा। गरीब किसान का बेटा-बेटी भी शिक्षा के बल पर देश चलाने वाली महत्वपूर्ण कुर्सी प्राप्त कर सकता है।”
समारोह में उपस्थित प्रमुख लोग
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं—
इंद्र यादव, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अनूप यादव
सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर यादव
जसाई सरपंच वीरू पंडित
सीबीईओ कर्मसिंह, गुगलकोटा सरपंच श्यामसुंदर यादव
पंचायत समिति सदस्य संजय यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश
विद्यालय प्रधानाचार्य बिंदु कंवर, सुरेश सेठ, जगदीश, हरीश, राजीव, मनोज, सोनू, आजाद सिंह सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणजन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *