हरसौर। रविवार को विधायक अजयसिंह किलक ने कस्बे सहित आसपास के गांवों का दौरा कर आमजन से रूबरू हुए। ग्राम थाटा में विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान प्रधान जसवंत सिंह थाटा, किसान नेता मोतीराम गौरा, रेवंत सिंह, सरपंच रविंद्र सिंह बनवाड़ा, प्रेमाराम बेनीवाल, बाबूदीन मौलाना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

विधायक किलक ने किया गांवों का दौरा
ram


