विधायक कानावत ने दी सवा करोड़ से अधिक विकास कार्यो की सौगात

ram

भिनाय। क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विधायक मद से 24 कार्यो पर एक करोड़ 31 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है । युवा नेता नरेन्द्र सिंह कानावत ने बताया कि नागोला में सती माता की छतरी के पास खुला विश्रांति गृह निर्माण के लिए 5 लाख, ग्राम अमर सिंह का बाडिया (खीमपुरा में रा०प्रा ०वि० चारदीवारी कार्य हेतु 5 लाख, ग्राम जीवाणा में पंचायत भवन के पास सार्वजनिक धर्मशाला का निर्माण के लिए 3 लाख , ग्राम तेलाडा (जीवाणा) स्कूल के पास पानी की टंकी निर्माण के लिए 3 लाख, जेठू की ढाणी, कुशलपुरा (बेगलियावास) में खुला विश्रांति गृह निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम बडला (नागोला) नेकाडीखेडा बालाजी मन्दिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख , ग्राम सरगांव (छछुन्दरा)में भेरू जी के स्थान के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम साईमाला भगवान देवनारायण मन्दिर के पास खुला विश्रान्ति गृह निर्माण हेतु 5 लाख,
ग्राम सेंदरिया (छछूंदरा ) चारभुजा मन्दिर के सामने खुला विश्रान्ति गृह निर्माण हेतु 5 लाख,ग्राम सेदरिया (छछुन्दरा) कुम्हार मौहल्ला में खुला विश्रान्ति गृह निर्माण हेतु 5 लाख ,
ग्राम जालिया द्वितीय हरिजन मौहल्ला में खुला विश्रान्ति गृह निर्माण हेतु 5 लाख,
ग्राम पीपलिया (बुबकिया) बालाजी मन्दिर के पास भिनाय में खुला विश्रान्ति गृह निर्माण हेतु 5 लाख बांदनवाड़ा में में शिवाजी पार्क से लोढा कॉम्प्लेक्स तक सीसी रोड निर्माण हेतु 10 लाख,
धातोल मेला ग्राउंड की अपूर्ण चारदिवारी को पूर्ण करने हेतु 5 लाख,ग्राम जालिया द्वितीय रा०३०मा०वि० परिसर में प्रार्थना सभा स्थल टिन सेड निर्माण हेतु 10 लाख, ग्राम सबलपुरा (मानपुरा) चामुण्डा माता मन्दिर के पास खुला विश्रांति गृह निर्माण हेतु 5 लाख, खाखलजी का खेड़ा कुंड का लाम्बा मेला ग्राउंड के चार दिवारी निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम भिनाय में पंचायत समिति के सामने पेंशनर समाज हेतु भवन निर्माण के लिए 5 लाख
रेन तिरुपति बालाजी मन्दिर के पास में सार्वजनिक धर्मशाला बुबकिया हेतु 10 लाख , ग्राम कानाखेड़ा में तेजाजी मन्दिर के पास खुला विश्रांति गृह निर्माण हेतु 5 लाख ग्राम मोयणा में तेजाजी मन्दिर के पास रंगमंच निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम नन्दवाडा रेगरान मौहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख ग्राम दौलतपुरा द्वितीय में खेल मैदान अपूर्ण चार दिवारी कार्य हेतु 5 लाख
ग्राम देववपुरा (देवमाली) में श्मशान घाट चार दिवारी कार्य हेतु 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *