चूरू। विधायक हरलाल सहारण व जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने रविवार को जिला मुख्यालय पर डे केयर सेंटर ‘फुलवारी‘ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि डे केयर सेंटर पर 06 साल तक के बच्चों को घर जैसी सुविधाएं और देखभाल मिलेगी। आज के भौतिक व कामकाजी युग में समय का अभाव है और आपाधापी भरे जीवन में बच्चों की समुचित देखभाल नहीं हो पाती है। इसलिए जिला प्रशासन का यह नवाचार इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। बच्चों को घर जैसी सुविधाएं मिलने से उनका संपूर्ण शारीरिक में मानसिक विकास होगा और स्वस्थ, तंदुरुस्त एवं विकसित पीढ़ी का निर्माण होगा।
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि बच्चों को प्राथमिक स्तर पर ही बेहतरीन शिक्षा व केयर मिले। इस दिशा में डे केयर सेंटर शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े मेट्रो सिटीज में बच्चों की देखभाल के लिए डे केयर सेंटर संचालित किए जाते हैं। चूरू व शेखावाटी क्षेत्र भी कामकाज के क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि बच्चों को प्राथमिक स्तर पर ही बेहतर देखभाल व परवरिश मिले और आने वाली पीढ़ी स्वस्थ, तंदुरुस्त एवं विकसित हो। इस दिशा में बच्चों को समुचित देखभाल व परवरिश के लिए डे केयर सेंटर खोला गया है। इससे बच्चों को घर जैसी सुविधाएं मिलेंगी और उनके संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होगा।
उन्होंने कहा कि आमजन इसमें संपूर्ण सहयोग करें। डे केयर सेंटर में सुविधाओं के विस्तार और संसाधनगत विकास पर फोकस किया जा रहा है। उन्होंने जिले में चलाए जा रहे बढ़ता बचपन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेंद्र शेखावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डे केयर सेंटर पर सशुल्क सुविधाएं दी जाएंगी। सेंटर पर बच्चों के लिए स्लीपिंग एरिया, टॉयज व प्ले एरिया, सीसीटीवी, भोजन, फल आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। सेंटर पर नियमित कार्मिक व मैड की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले दिन 02 बच्चों का पंजीयन किया गया है।
सीडीपीओ सीमा गहलोत ने व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। संचालन सुपरवाइजर ज्योति वर्मा ने किया।
इस दौरान दीनदयाल सैनी, एसजेईडी डीडी नगेंद्र सिंह, महिला अधिकारिता सहायक निदेशक जयप्रकाश, सीडीपीओ शिवराज सिंह, चूरू शहर सीडीपीओ चन्द्रकला शर्मा, जयकौर, शशिकला, शीतल, ज्योति, प्रथम एनजीओ टीम प्रभारी टीपू चौहान, रॉकेट लर्निंग टीम से प्रतीक्षा, इमरान सहित महिला एवं बाल विकास के कार्मिक मौजूद रहे।



