रतनगढ़। विधायक पूसाराम गोदारा ने अपने आवास पर जनसुनवाई की। ग्रामीण व शहरवासियों ने विधायक को मुख्य रूप से पानी, बिजली,सड़क, शिक्षा चिकित्सा , नगर पालिका, सहित कई विभागों से संबंधित समस्याएं प्रस्तुत की। जिसपर मौके से ही विधायक गोदारा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व प्रधान गिरधारी लाल बांगड़वा, देहात ब्लॉक अध्यक्ष भानीराम मेघवाल, पूर्व शहर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद चाकलान, पार्षद मुख्तयार खान, फकीर चंद दानोदिया, सुरेंद्र हुड्डा, मण्डल अध्यक्ष दलिप बिस्सु, भंवर लाल जसेल, विधाधर मेघवाल, उमेद सिंह राठौड़, विजय गोदारा, धेतरवाल आदि उपस्थित थे।

विधायक गोदारा ने की आवास पर जनसुनवाई
ram