रतनगढ़। विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक पूसाराम गोदारा ने क्षेत्र के 5 गांवों में नवीन आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की स्वीकृति दिलवाई है। नवीन आंगनबाड़ी केंद्र खुलने से यहां के ग्रामीणों को उचित सुविधा होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक गोदारा ने बताया कि ग्राम पंचायत टिडीयासर के गांव कादिया में नायकों की ढाणी, ग्राम पंचायत बीरमसर के गांव ठठावता में मेघवालों की ढाणी ग्राम पंचायत जेगणिया बिदावतान के गांव जेगणिया बीकान में राजपूतो का मोहल्ला, ग्राम पंचायत भानीसरिया तेज के गांव राजपुरा निमड़ी चारणान में एवं चक राजियासर में जाटों के मोहल्ले में नवीन आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की स्वीकृति जारी करवाई गई है । इन पांच गांव सहित अन्य कई गांवों में भी आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृति हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए गए थे जिस पर प्रथम चरण में 5 गांवों में नवीन आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई है। नवीन आंगनबाड़ी केंद्र की सौगात देने पर ग्रामीणों ने विधायक पूसाराम गोदारा का आभार व्यक्त किया है।
विधायक गोदारा ने 5 गांवों को दिलवाई नवीन आंगनबाड़ी केंद्र की सौगात
ram