सफाई कर्मियों की हड़ताल को विधायक गैसावत ने दिया समर्थन

ram

मकराना। अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मियों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही। रविवार को मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत सफाई कर्मियों की हड़ताल को समर्थन देने नगर परिषद पहुंचे। गैसावत ने कहा कि हर एक समाज के लिए न्याय की बात करेंगे। आज वाल्मीकि समाज और सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई कर्मचारी भर्ती को लेकर जो मांग उठाई गई है उसका कांग्रेस समर्थन करेगी। उनकी जायज़ मांगों का समर्थन करते हुए, सरकार से अपील की गई कि इन मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए। सफाई कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण को सम्मानित करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना हम सबकी जिम्मेदारी है। सफाई कर्मचारी वाल्मीकी समाज मकराना की मांगों को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर उठाया जाएगा उनकी हर एक जायज मांग को लागू करने के लिए प्रतिपक्ष की ओर से सार्थक प्रयास किए जाएंगे।
सफाई कर्मियों की मांगे जायज हैं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली से फोन पर वार्ता कर सफाई कर्मियों की मांगों से अवगत कराते हुए विधानसभा में सरकार पर दबाव बनाकर मांगो को पूरा करवाने की मांग की। जिस पर जुली ने मांगे पूरी करवाने हेतु आश्वत किया पूर्व सभापति व पार्षद शौकत अली गौड़ ने कहा कि दूसरी जातियों के लोग सफाई कर्मी के नाम पर लग जाते हैं और बाद में सिफारिश लगाकर दूसरे कामों में लग जाते हैं, ये बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोगों ने हमेशा शहर को साफ सुथरा रखा हैं। हमारे लिए ये लोग कचरा उठाते हैं, गटर में उतरते हैं, अब समय आ गया हैं कि हम भी इनका साथ दे। इस दौरान दिलीप सिंह चौहान, बिरदाराम नायक, अनवर गहलोत, पार्षद इरशाद सहित अन्य ने भी संबोधित करते हुए हड़ताल का समर्थन किया। वाल्मीकि सफाई श्रमिक संघ मकराना के अध्यक्ष ओमप्रकाश घारू ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान दौरान अध्यक्ष ओमप्रकाश घारू, उपाध्यक्ष नानूराम घारू, महामंत्री राजेश कुमार, सचिव अशोक कुमार, तहसील अध्यक्ष पप्पूराज घारू, कैलाशचंद, सहित पार्षद अब्दुल अजीज, नाथूराम मेघवाल, तोषी चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *