विधायक फतेहपुर हाकम अली कुलगुरु प्रो. बलराज सिंह ने किया शिलान्यास किया

ram

सीकर। कृषि महाविद्यालय फतेहपुर-शेखावाटी मे छात्र छात्रावास के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास मुख्य अतिथि एवं विधायक फतेहपुर हाकम अली खान व कुलगुरु प्रो. बलराज सिंह ने छात्र व छात्रा छात्रावास का शुभ मुहर्त में शिलान्यास किया। अधिष्ठाता एवं क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान प्रोफेसर उम्मेद सिंह ने माननीय विधायक व कुलपति महोदय का महाविद्यालय परिसर में स्वागत किया। यह महाविद्यालय सन 2013 में स्थापित हुआ था लेकिन छात्रावास की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। कुलपति महोदय के पुरजोर प्रयासों से महाविद्यालय को दो छात्र व एक छात्रा छात्रावास की सौगात राजस्थान सरकार से प्राप्त हुई जिसमें से एक का आज भूमि पूजन व शिलान्यास का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस हेतु अधिष्ठाता व सम्पूर्ण छात्र-छात्राओं ने माननीय विधायक व कुलपति महोदय का हार्दिक आभार जताया। छात्रावास शिलान्यास के उपरान्त महाविद्यालय के सभागार में वार्षिकोत्सव ’कमाचया 2025’ मनाया गया जिसमें कुलगुरु ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान महाविद्यालय की छात्र व छात्राओं ने राजस्थानी गानों पर रंगारंग प्रस्तुति भी दी साथ छात्र आशिष ने देश की वीरता का बखान कविता के माध्यम से किया। इस दौरान कुलगुरु ने खेल व सांस्कृतिक गतिविधियां अकादमिक प्रतिभावान, को समानित कर सम्बोधित करते हुए विद्यार्थियों का मनोबल बढाया। साथ ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए जिनकी माननीय कुलपति महोदय ने भुरी भुरी प्रशंसा की । इस दौरान अधिष्ठाता एवं क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान प्रोफेसर उम्मेद सिंह ने माननीय कुलपति महोदय को कृषि महाविद्यालय व अनुसंधान केन्द्र की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाते हुए बताया कि कृषि महाविद्यालय फतेहपुर सीमित संसाधनों में भी देशभर में अमिट छाप छोड़ रहा है साथ ही यह महाविद्यालय विद्यार्थियों के परिणाम व खेलों में भी उतकृष्ट प्रदर्शन कर रहा है को बताते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तूत किया। अन्त में छात्र कल्याण निदेशक डॉ एम. एल. मीणा ने सभी का आभार जताया। इस दौरान कृषि महाविद्यालय व अनुसंधान केन्द्र के समस्त कर्मचारीगण, अधिकारीगण व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *