बालोतरा। पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी ने शनिवार को जेरला स्थित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया।
पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी ने शनिवार को जेरला स्थित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली को जाना एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट जिले की महती आवश्यकता है, जो अपशिष्ट जल को प्रभावी ढंग से साफ और शुद्ध करके हमारे पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा में महत्वपूर्ण हैं। प्रदूषण को रोकने के लिए, भूमि एवं जल निकायों में निपटान से पहले अपशिष्ट जल को प्रभावी ढंग से उपचारित करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पानी को प्राकृतिक स्रोतों में वापस छोड़ने से पहले हानिकारक प्रदूषकों को हटा दिया जाए, जिससे प्रदूषण को रोका जा सके और पारिस्थितिकी तंत्र का संतुलन बना रहे।
इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, नगर परिषद के सहायक अभियंता अखाराम समेत अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।