विधायक और जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

ram

श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत 30 मार्च को राजस्थान दिवस के अवसर पर रन फॉर फिट राजस्थान दौड़ का आयोजन रविवार को किया गया। रामलीला मैदान से रवाना हुई रन फ़ॉर फिट राजस्थान दौड़ में प्रतिभागी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी और जिला कलक्टर डॉ. मंजू सहित अन्य अतिथियों ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला खेल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से आयोजित रन फ़ॉर फिट राजस्थान दौड़ के पुरुष वर्ग में रोहित चौधरी पहले, शिशपाल गोदारा दूसरे और अनीश तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह महिला वर्ग में दीपिका पहले, गीता दूसरे और रजनी तीसरे स्थान पर रहीं। रामलीला मैदान से रवाना होकर दौड़ शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए महाराजा गंगा सिंह चौक पहुंची। यहां अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. मंजूए एडीएम प्रशासन सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता रीना, नगर विकास न्यास सचिव अशोक असीजा, मोहनलाल अरोड़ा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गिरजेशकांत शर्मा, रतनलाल गणेशगढिया, चेष्टा सरदाना, पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा, सुरेंद्र पूनिया, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी भूपेंद्र शेखावत, पुलिसकर्मी, स्काउट गाइड, विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे। यातायात पुलिस द्वारा रैली संचालन के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *