चौथे रविवार को चला मिशन प्लास्टिक पोलीथीन अभियान 60 किलो कचरा एकत्रित

ram

सवाई माधोपुर। आज मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप जिला सवाई माधोपुर की ओर से चलाए जा रहे मिशन प्लास्टिक पॉलिथीन अभियान के आज चतुर्थ रविवार को भी जारी रहा। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष शंकरलाल सैनी कंपाउंडर ने बताया कि सीता माता गेट से पहाड़ियों से लेकर एनीकट तक एंव दूकानों के आस पास प्लास्टिक की बोतले, पॉलिथीन खाद्य सामाग्री के रैपर फैल रही है जिससे वन्यजीवों को काफी नुकसान हो सकता है। और बंदर उन पोलीथीन को काफी दूर तक ले जाते है आज 2 घंटे तक चले अभियान में 60 किलो से भी अधिक मात्रा में कचरा एकत्रित कर वन क्षेत्र से बाहर लाकर नष्ट किया गया। साथ ही आगामी 3 रविवार को भी यहां मिशन चलाकर स्वच्छ सीता माता वन क्षेत्र का परिचय दिया जाएगा।

साथ ही सीता माता विकास समिति के सदस्य मुकेश मीणा ने बताया कि सीता माता मंदिर मार्ग में स्थित दूकानदारो को प्लास्टिक पोलीथीन निर्मित वस्तुओं का उपयोग ना करने तथा दूकानों के सामने डस्टबीन रखने का आग्रह किया। दूकानदारो द्वारा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही सीता माता दर्शनार्थियों को भी जागरूक कर प्लास्टिक पोलीथीन वस्तुओं का उपयोग ना करने की अपील की। गौरतलब है कि ग्रुप के माध्यम से नि:स्वार्थ भाव से पिछले कई वर्षों से वन क्षेत्रो, मोक्षधामो, सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों में मिशन प्लास्टिक पॉलिथीन अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। इस अभियान सीता माता वन क्षेत्र साफ सुथरा नजर आने लगा। इस दौरान संरक्षक विनोद कुमावत, प्रभारी श्रवण सिंह गवारिया, सचिव राजेश सैनी, सोशल मीडिया प्रभारी राजमल सैनी, विनोद साहू, मुकेश मीणा, बंटी मीणा, भरत नामा एवं ग्रामवासी सहित ग्रुप के कई पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *