जिले में ‘मिशन परिंदा’ अभियान का शुभारंभ

ram

बारां। पंचायती राज दिवस के अवसर पर बारां जिला प्रशासन ने पर्यावरण और पक्षी संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए ‘मिशन परिंदा’ अभियान का शुभारंभ किया। इस नवाचारपूर्ण अभियान की शुरुआत जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में परिंदा बांधकर उसमें पानी भरकर की गई।
जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की कि वे भी इस अभियान से जुड़ें और अपने घरों, छतों और कार्यस्थलों पर परिंदे लगाएं तथा उनमें नियमित रूप से पानी भरें। उन्होंने कहा कि “पशु-पक्षी, जीव-जंतु और वृक्ष पर्यावरण के संतुलन के अभिन्न अंग हैं। हमें उनके संरक्षण के प्रति सजग रहना चाहिए और समाज के हर वर्ग को इसमें भागीदारी निभानी चाहिए।”
सहायक निदेशक शुभम नागर ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पहल पर तथा भामाशाहों और समाजसेवियों के सहयोग से यह अभियान संचालित किया जाएगा। इसके तहत बारां शहर के सभी सरकारी कार्यालयों में परिंदे (पानी के पात्र) लगाए जाएंगे। इन परिंदों में गर्मी के दौरान नियमित रूप से साफ और ठंडा पानी भरा जाएगा, ताकि पक्षियों को भीषण गर्मी में राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य न केवल पक्षियों को जल उपलब्ध कराना है, बल्कि इसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं जैव विविधता के प्रति जन-जागरूकता भी बढ़ाना है।
मिशन परिंदा अभियान के दूसरे चरण में सभी सरकारी कार्यालयों में पक्षियों के लिए घोंसले लगाए जाएंगे, जो विशेष रूप से घास और नारियल के रेशे से निर्मित होंगे। ये घोंसले तमिलनाडु से मंगवाए जा रहे हैं, जिन्हें पक्षियों के लिए अनुकूल, सुरक्षित और टिकाऊ माना गया है। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजवीर सिंह चौधरी, एसडीएम बनवारीलाल बैरवा, नायब तहसीलदार संदीप वर्मा समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *