झालावाड़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर के निर्देशानुसार पालनहार योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु शत-प्रतिशत पालनहारों एवं बच्चों का वार्षिक नवीनीकरण (सत्यापन) करवाया जाना अनिवार्य है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव ने बताया कि पालनहारों एवं बच्चों के वार्षिक नवीनीकरण (सत्यापन) हेतु 2 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक नगरीय निकाय एवं पंचायत समिति स्तर पर मिशन पालनहार मित्र शिविरों का प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 02 दिसम्बर को पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल व नगर पालिका पिड़ावा में, 3 दिसम्बर को पंचायत समिति बकानी में, 4 दिसम्बर को पंचायत समिति खानपुर, 5 दिसम्बर को पंचायत समिति मनोहरथाना, 6 दिसम्बर को पंचायत समिति डग, 9 दिसम्बर को पंचायत समिति झालरापाटन, 10 दिसम्बर को पंचायत समिति भवानीमण्डी, 11 दिसम्बर को नगर परिषद् झालावाड़ में तथा 12 दिसम्बर को पंचायत समिति अकलेरा में मिशन पालनहार मित्र शिविर का आयोजन किया जाएगा।
पालनहारों एवं बच्चों के वार्षिक नवीनीकरण के लिए 2 से 12 दिसम्बर तक आयोजित होंगे “मिशन पालनहार मित्र” शिविर
ram


