जयपुर . जयपुर में किडनैप कर बदमाशों ने एक स्टूडेंट से रंगदारी वसूली। पिस्तौल के दम पर चलती गाड़ी में नकाबपोश बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। मोबाइल में गलत काम करने की बुलवाकर वीडियो बनाया। परिचितों से ऑनलाइन पेमेंट मंगवाकर 70 हजार वसूलने के बाद जंगल में छोड़कर बदमाश फरार हो गए। किडनैपर्स के चुंगल से छूटने पर पीड़ित ने शिप्रा पथ थाने में FIR दर्ज करवाई। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया- करौली निवासी राजेश कुमार गुर्जर (29) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह महारानी फार्म शिप्रा पथ में किराए से रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा है। 26 अगस्त को दोपहर करीब 3 बजे वह पैदल गायत्री नगर-फर्स्ट स्थित लाइब्रेरी में जा रहा था। महारानी फार्म पुलिया के पास रोड क्रॉस करते समय एक लड़का मिला। उसने खुद के पैर में दर्द होना बताकर पानी की बोतल लाकर देने की बात कही। तभी पीछे से तेजी से बोलेरो गाड़ी आकर उसके पास रुकी। उसमें बैठे नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर उसे गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में ड्राइवर सहित 7 बदमाशों ने उसका किडनैप कर जयपुर से बाहर ले गए। रंगदारी वसूल जंगल में छोड़ा चलती गाड़ी में नकाबपोश बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। मोबाइल से वीडियो बनाया। इसमें कहवाया कि तु बोल मैं चोरी करता हूं। उल्टा-सीधा काम करता हूं। पिस्तौल लगाकर परिचितों से रंगदारी के रुपए मंगवाने का दबाव बनाया। कहा कोई पूछे उसे हॉस्पिटल में होने की बताना। कुछ बोला तो गोली मार देंगे। डर के मारे कहे अनुसार दोस्त से 50 हजार और बड़े भाई से 20 हजार ऑनलाइन बैंक अकाउंट में मंगवाए। बदमाशों ने फोन-पे स्कैन कर बैंक अकाउंट से रुपए निकाल लिए। रुपयों के साथ ही उसका मोबाइल भी लूट लिया। उसे लालसोट-कोथुन के जंगल में छोड़कर बदमाश फरार हो गए। बदमाशों के चुंगल से छूटने के बाद वह बस में बैठकर जयपुर आया। दोस्त के मोबाइल से घरवालों को आपबीती सुनाई। रविवार दोपहर शिप्रापथ थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों को ढूंढ रही है।

जयपुर में किडनैप कर बदमाशों ने वसूले रुपए
ram