चित्तौड़गढ़। जिले की प्रभारी मंत्री मंजू बाघमार 23 फरवरी (रविवार) को एकदिवसीय चित्तौड़गढ़ प्रवास पर रहेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री अजमेर से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर प्राप्त 11:30 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी एवं डीआरडीए सभागार में जिले में बजट घोषणाओं के प्रचार-प्रसार एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक लेंगी। बैठक में जिला प्रभारी सचिव भानु प्रकाश एटरु भी उपस्थित रहेंगे तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
मीडिया से संवाद
बैठक के पश्चात प्रभारी मंत्री मंजू बाघमार मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद करेंगी और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा बजट घोषणाओं की प्रगति पर जानकारी साझा करेंगी। प्रभारी मंत्री अपनी बैठक एवं प्रेस वार्ता के बाद शाम 4:30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।