झालावाड़। ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी 14 जुलाई को झालावाड़ जिले के दौरे पर रहेंगे।
जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रभारी मंत्री 13 जुलाई को दोपहर 3 बजे जयपुर से रवाना होकर रात्रि 8 बजे झालावाड़ पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस झालावाड़ में करेंगे। वहीं 14 जुलाई को प्रातः 10 बजे बजट घोषणाओं के तेज गति से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मिनी सचिवालय के सभागार में समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात् प्रभारी मंत्री प्रातः 11.30 बजे प्रेस वार्ता करेंगे। वहीं दोपहर 12.05 बजे ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे। इसके पश्चात् दोपहर 1 बजे बारां के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी 14 को झालावाड़ दौरे पर
ram