प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने ली बजट घोषणा क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक

ram

उदयपुर। उदयपुर जिले के प्रभारी तथा राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हेमन्त मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्यरत है। बजट 2025-26 में सरकार ने युवा, कृषक, मजदूर वर्ग, महिलाओं सहित सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए घोषणाएं की हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि वे आपसी समन्वय से काम करते हुए गांव-गरीब-शोषित तक सरकार की योजनाओं और घोषणाओं का लाभ समय पर पहुंचाएं।
प्रभारी मंत्री मीणा रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिला परिषद सभागार में प्रभारी सचिव टी. रविकांत की उपस्थिति में बजट घोषणा – 2025-26 के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय की स्पष्ट मंशा है कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में विलंब नहीं होना चाहिए, इसलिए रविवार का अवकाश होने के बावजूद प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिवों को अपने-अपने जिलों में भेज कर समीक्षा बैठकें ली जा रही हैं। सरकार योजनाओं का त्वरित लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से संकल्पित है।
प्रभारी सचिव टी रविकांत ने कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। समन्वय के अभाव में कोई कार्य टाइम पर पूरा नहीं होता है तो यह अच्छी स्थितियां नहीं कही जा सकती। उन्होंने जिला कलक्टर नमित मेहता को उदयपुर से जुड़ी सभी बजट घोषणाओं की टाइम लाइन शीट तैयार कराने के निर्देश दिए। इसमें घोषणा से जुड़े सभी कार्यों यथा प्रस्ताव, भूमि आवंटन, टेण्डर, वर्कऑर्डर आदि का अनुमानित तिथि सहित उल्लेख हो। टाइम लाइन शीट अनुसार ही समय-समय पर कार्यों की मॉनिटरिंग किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों में प्रशासन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए साइट विजिट कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखते हुए निस्तारित कराने के भी निर्देश दिए।
प्रारंभ में जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव का स्वागत करते हुए राज्य बजट में उदयपुर के लिए हुई घोषणाओं की जानकारी दी। एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने संचालन करते हुए विभाग वार बजट घोषणाओं पर चर्चा की। प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से बजट घोषणा की क्रियान्विति को लेकर विभाग स्तर पर अब तक की तैयारियों, भूमि की आवश्यकता, भूमि आवंटन से जुड़े प्रस्तावों, राज्य स्तर से अपेक्षित कार्यवाही आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, युडीए आयुक्त राहुल जैन, सीईओ जिला परिषद रिया डाबी, यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर सहित सभी विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *