हनुमानगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में दूध की जांच कर रही है एमएफटीएल

ram

हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला (एमएफटीएल) हनुमानगढ़ में विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दूध की जांच करेगी। शहर में यह जांच 15 मई से शुरु हो गई है, जो 30 मई से जारी रहेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि विगत दिवसों में क्षेत्र में अमानक दूध की अधिकाधिक बिक्री एवं आपूर्ति की जानकारी प्राप्त हो रही है। इसी के अंतर्गत एमएफटीएल वाहन संख्या आरजे 14-जीक्यू-4775 हनुमानगढ़ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दूध की जांच की जा रही है। वाहन में प्रयोशाला सहायक सुभाषचन्द्र एवं पवन कुमार ने 15 मई को हाउसिंग बोर्ड एवं 16 मई को दुर्गा कॉलोनी में जाकर खाद्य सामग्री के सैम्पल लिये गये। इसके अलावा आमजन को खाद्य सामग्री में खरीदने एवं प्रयोग करने से पूर्व बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया। डॉ. शर्मा ने बताया कि एमएसटीएल द्वारा 19 मई को ढिल्लो कॉलोनी, 20 मई को गांधीनगर, 21 मई को सिविल लाइन्स, 22 मई को सुरेशिया, 23 मई को बिजली कॉलोनी, 26 मई को चक ज्वालासिंहवाला, 27 मई को ड्रीमलैण्ड कॉलोनी, 28 मई को गणपति कॉलोनी एवं 30 मई को सैक्टर 12 स्थित नई खुंजा में खाद्य सामग्री की जांच की जावेगी। डॉ. नवनीत शर्मा ने आमजन से अपील की कि एमएफटीएल वाहन पर दूध की जांच आवश्यक रूप से करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *