
बामनवास:मुख्यालय बामनवास के बाटोदा समीप के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टिगरिया के विद्यार्थियों ने गांव की चौपाल पर नन्हे हाथों से मेरा वोट, मेरा अधिकार रंगोली सजाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया । बूथ लेवल अधिकारी नेतराम मीना ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकतंत्र के पर्व पर विद्यार्थियों ने गांव की चौपाल पर रंगोली सजाकर मतदाताओं को 25 नवंबर 2023 को निर्भीक एवं शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया। शिक्षक कालूराम प्रजापत ने बताया कि ग्रामवासियों ने नन्हे मुन्हों के इस मतदाता जागरूकता अभियान की सराहना कर प्रेरक कार्य बताया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।


