सवाई माधोपुर। आज रविवार को प्रातः 6 30 बजे से मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर के संरक्षक विनोद कुमावत आर्टिस्ट के नेतृत्व में सामाजिक वानिकी वन क्षेत्र में वन चेतना एवं बालाजी मंदिर के आस पास स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन प्लास्टिक पोलीथीन अभियान चलाया गया।
प्रभारी श्रवण सिंह गवरिया ने बताया कि लोगो को प्लास्टिक पोलीथीन के दुष्प्रभाव से बचने के लिए कपडे के कैरी बैग का प्रयोग करना चाहिए और 1 अक्टूबर से पर्यटकों का आगमन शुरू होगा तो वन क्षेत्र में प्लास्टिक और पोलीथीन ले जाना वर्जित है क्योंकि इससे वन्यजीवों को नुकसान पहुंचता है। आज एक घंटे तक चले स्वच्छता अभियान में करीब 25 किलो प्लास्टिक की बोटले और वेपर्स पाऊच, पोलीथीन के कचरे को इकट्ठा कर वन क्षेत्र से बाहर लाकर नष्ट किया गया। पिछले तीन वर्षों से ग्रुप की और से धरातल पर पर्यावरण संरक्षण के लिए मिशन प्लास्टिक पोलीथीन अभियान चलाया जा रहा है। और अब तक काफी मात्रा में प्लास्टिक पोलीथीन को नष्ट किया जा चुका है।इस अवसर पर सचिव राजेश सैनी, सहित कई पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहें।

वन क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत मिशन प्लास्टिक पोलीथीन अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश
ram


