जन चेतना के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत बिरला स्कूल पिलानी द्वारा स्वच्छता का संदेश 

ram
पिलानी . रूथला बिरला स्कूल पिलानी, एक ऐसा विद्यालय जो शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी संचार अपने विद्यार्थियों में करता रहा है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में उनके आदर्शों का अनुकरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनुमोदित ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत बिरला स्कूल पिलानी के विद्यार्थियों ने नगर पालिका,तालाब, तालाब उद्यान और जमुना मिश्रा स्कूल के आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य किया।
इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जन चेतना जागृत करना रहा। स्वच्छता हमारे जीवन का अनिवार्य अंग है। समाज के लोग स्वच्छता के महत्व को समझें और सफाई कर्मियों (स्वच्छता अभियान के कर्णधार) का सम्मान कर उनके कार्य के महत्व को समझ सके।
इस स्वच्छता अभियान में विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं के साथ शाक्षक गौरव श्रीवास्तव (पीजीटी कॉमर्स),  शैलेंद्र कुमार मैत्रेय (पीजीटी कंप्यूटर),  मनोज उपाध्याय (टीजीटी मैथ्स ), डॉ. दीपा भारद्वाज ( टीजीटी हिंदी/संस्कृत ),सुश्री बबीता सैनी ( नर्स) ने भागीदारी की।
विद्यालय के प्राचार्य  धीरेंद्र सिंह जी ने विद्यार्थियों के इस पहल की प्रशंसा की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक  एसपी आनंद ने कहा कि राष्ट्रपिता के इन महत्वपूर्ण विचारों को हमें जीवन में स्थान देना चाहिए तभी हम एक श्रेष्ठ समाज एवं सभ्य राष्ट्र की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय में गांधी जी के आदर्शों से प्रेरित पोस्टर मेकिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *