तेजस उत्सव के तहत परिण्डे लगाकर पक्षी संरक्षण का दिया संदेश

ram

बूंदी। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित किए जा रहे तेजस उत्सव के तहत छात्र-छात्राओं ने अपने नाम का परिण्डे लगाकर उनमें नियमित रूप से पानी भरने का संकल्प लिया।
हिन्दुस्तान स्काउट गाइड की जिला कोषाध्यक्ष निधि जैन गंगवाल ने बताया कि राउमावि जमीतपुरा, राउमावि रिहाणा तथा नरसिंहपुरा में तेजस उत्सव के तहत गर्मी के मौसम को देखते हुए परिण्डे लगाकर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई और छात्र-छात्राओं को उनमें नियमित रूप से पानी भरने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान उप प्रधानाचार्य ममता सुवालका ने हमारे जीवन में पक्षियों की आवश्यकता बताते हुए पक्षियों के संरक्षण सहित भीषण गर्मी में पेयजल व दाना पानी की व्यवस्था करने को मानव मात्र का फर्ज बताया। इस दौरान छगन लाल मीणा, हरिमोहन मीणा, सूर्य प्रकाश जांगिड, रिंकू जैन, इरशाद अली, शोएब खान, विशाल राठौर, स्नेहा चौधरी, आशु मेघवाल, जस्सू मेघवाल, पल्लवी राठौर ने अपने नाम का परिन्डा लगा, नियमित पानी भरने का संकल्प लिया।
वहीं राउमावि रिहाणा में उप प्रधानाचार्य आबिद हुसैन के नेतृत्व में विद्यालय परिसर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए गए। उप प्रधानाचार्य आबिद हुसैन ने कहा कि पर्यावरण के साथ ही मानव जाति के लिए भी परिंदों का जिंदा रहना जरूरी है। हरियाली के विकास में सबसे ज्यादा इन्हीं पक्षियों का योगदान होता हैं।
प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि तेजस उत्सव के तहत छात्र-छात्राओं को परिण्डे आवंटित कर उनमें नियमित रूप से पानी की व्यवस्था करते हुए प्रकृति संरक्षण का संकल्प भी दिलवाया। इस दौरान भीम सिंह, दशरथ मीणा, राजेश कुमार, मनोज कुमार, हरिओम शर्मा, चंद्रेश गौतम, महेन्द्र गढ़वाल, भीष्म नारायण शर्मा, श्याम बिहारी शर्मा, प्रहलाद मीणा, जितेन्द्र कुमार, विकास शर्मा, मदन लाल सैनी, दिनेश शर्मा मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *