बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित सनातन प्रीमियर लीग के दूसरे दिन 4 मुक़ाबले खेले गए खेल के साथ युवाओं ने मतदान करने व करवाने की शपथ ली।
कृष्णा खेल संस्थान उपाध्यक्ष जगदीश जाखड़ ने बताया कि संस्थापक धर्मेन्द्र दवे के निर्देशानुसार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दूसरे दिन चार मैच खेले गए पहले मैच में पचपदरा किंग विजयी रही जिसमें जेठाराम ने ताबड़ तोड़ बलेबाजी करते हुए 38 बॉल में शतक जड़ा व मैन ऑफ़ द मैच भी रहे,दूसरे मैच में बालोतरा केपिटल विजयी रहा जिसमें अभिषेक ने 36 रन की पारी खेली और मैन ऑफ़ द मैच रहे व तीसरे मैच में विश्नोई हॉस्पिटल की टीम विजयी रही जिसमें सुभाष सारण ने अर्ध शतकीय पारी खेली व मैन ऑफ़ द मैच रहे।
कृष्णा खेल संस्थान सदस्य मनीष गुप्ता ने कहा कि हमारे खेल संस्थान में 55 सदस्य जुड़े हुए है जो सभी मिलके यह आयोजन करवा रहे है जिसका नेतृत्व संस्थापक धर्मेन्द्र दवे करते है खेल विभाग के अध्यक्ष मुकेश सिंह,सचिव दिलीप अग्रवाल,कोषाध्यक्ष ललित गोयल,कुशल ओझा इस प्रतियोगिता को आयोजित करवा रहे है जिसका समापन 12 अप्रेल को होगा।
संस्थान सदस्य अनुराग अग्रवाल व सुजीत जीरावला ने बताया कि खेल के साथ साथ हम आगामी लोकसभा चुनावों में युवाओं को मतदान के लिए भी प्रेरित कर रहे है ताकि प्रत्येक युवा लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभाए।
इस अवसर पर विजय त्रिवेदी,भरत राजपुरोहित,मनीष पालीवाल,नितेश पालीवाल,आनंद दवे,अशोक राजपुरोहित,भरत जिंदल,अंकुर जाट,वीरेंद्र प्रजापत,अमित दवे,निखिल जोशी,रामू,नितेश निम्बार्क,गणपत वैष्णव,नरपत प्रजापत,कमलेश गहलोत,अवदेश अग्रवाल सहित सदस्य मौजूद रहे।

क्रिकेट के साथ मतदान करने का दिया संदेश
ram