सीकर । राजकीय कला महाविद्यालय कटराथल मे एबीवीपी नें सेकंड सेमेस्टर की कक्षाएं नियमित रूप से लगाने को लेकर प्राचार्य ज्ञापन सौंपा सत्येन्द्र योगी ने कहा की सेकंड सेमेस्टर की कक्षाओं की समय सारणी जल्द से जल्द ही नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाए ताकि विद्यार्थी अपना नियमित अध्ययन जारी कर सकें ! इस मौक़े पर कृष्ण सेवदा, हिमांशु पवार,मोहित, पवन, हर्षिता आर्य,पुजा ,गोपाल सहित कई छात्र छात्राएँ उपस्थित रहें ।

कला महाविद्यालय में दिया ज्ञापन
ram


