चूरू। जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में मेघवाल समाज की ओर से रविवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व विधायक हरलाल सहारण का भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों व वरिष्ठ जनों ने 51 किलों की माला व साफा पहनाकर राठौड़ व सहारण का अभिनंदन किया। कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र कंवल ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस की जमीन पर बाबा साहेब अंबेड़कर ऑडिटोरियम बनाने की घोषणा पर आज इनका अभिनंदन किया गया। गौरतलब है कि गत 21 अप्रैल को नेता प्रतिपक्ष राठौड़ के जन्म दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अंबेड़कर ऑडिटोरियम बनाने की घोषणा की थी। इस उपलब्धि के लिए रविवार को चूरू विधानसभा क्षेत्र के मेघवाल समाज के लोगों ने इनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व विधायक हरलाल सहारण थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत मेघवाल व भाजपा उपाध्यक्ष नरेंद्र कंवल ने की। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता पराक्रम सिंह राठौड़, हरिराम चोपड़ा, उप प्रधान सपना तालनियां, पूर्व जिला अध्यक्ष रामस्वरूप सातड़ा, जिला महामंत्री दीनदयाल खारडिया, मंडल अध्यक्ष अमित कंवल, सरपंच बिहारीलाल व सरपंच संतोष मेघवाल थी। इस अवसर पर पराक्रम राठौड़ ने कहा कि हमारे लिए गौरव का विषय है कि बाबा साहेब के बाद हमारे समाज का कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हर गांव, पंचायत, गली-मौहल्ले की अपनी एक अलग तासीर है। हमें अपने समाज को मजबूती प्रदान करने और आगे बढ़ाने के लिये मंथन करना चाहिये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों का वोट छीनने का काम किया है। हम आपके समाज के लिए दिन-रात कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हमें बाबा साहेब के विचारों को साझा कर इन पर मंथन करना चाहिये। राठौड़ ने कहा कि पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आधुनिक अंबेड़कर ऑडिटोरियम और वाचनालय का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्षों बाद दलित समाज में शिक्षा का प्रचार-प्रसार हुआ। इस समाज को संगठन के साथ-साथ अपने व्यक्तिगत हितों पर ध्यान देना चाहिये। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया है। राठौड़ ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों को अपने जीवन में उतारकर उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिये। इस अवसर पर अमित कंवल, सुभाष सातड़ा, विक्रम सिरसला, अरूण कुमार बरोड़, बुली बुंटिया, सांवरमल इंद्रपुरा, महावीर चंदेल, राजेन्द्र कल्ला, बिरूराम चंदेल, इंद्राज चंदेल, सत्यनारायण खिंवासर, राजेन्द्र चलकोई, महावीर लोहसना, जगदीश लालासर, पितराम लालासर, विमला छाजुसर, हरिराम चौपड़ा, रामेश्वर भक्त, उम्मेद मेहरा, बाबूलाल तालनियां, शिशपाल सहनाली, रुघाराम गाजसर, रणजीत माहीच, जयप्रकाश बरोड़, सुभाष खांसोली सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

टाउन हॉल में मेघवाल समाज ने किया राजेंद्र राठौड़ व हरलाल सहारण का अभिनंदन
ram


